रायपुर. राजधानी के कोतवाली क्षेत्र के स्वीपर कालोनी स्थित झुग्गी में शनिवार को अलसुबह लगी आग में झुलसी बुजुर्ग महिला सविता दीप की रविवार को मौत हो गई. इसके साथ ही आगजनी में होने वाली मौतों की संख्या चार पहुंच गई है. आगजनी में परिवार के मुखिया सुदीप दीप के साथ उसकी दो बेटियों की शनिवार को मौत हो गई थी, वहीं मुखिया की पत्नी प्रिया दीप का उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को घटना सुबह चार बजे की है. आगजनी के दौरान सुदीप दीप और बेटी टुकटुक (5 वर्ष) की मौत हो गई. झुलसे सभी लोगों को डीकेएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दूसरी बेटी काव्या (13 वर्ष) की भी मौत हो गई. वहीं झुलसी मां और पत्नी का डीकेएस अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, जिसमें रविवार को बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई.
आगजनी की घटना को लेकर मृतक के ससुर का कहना था कि पहले भी 2 बार उस घर में आग लगाने का प्रयास किया गया था. यहां पर नशेड़ी लगातार घूमते है. उनका कहना था कि शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि घर में आग लगाया गया है. किसी न किसी के द्वारा चिंगारी फेंकी गई है. परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि इस घटना की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई करे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : राजधानी के एक मकान में लगी भीषण आग, दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, परिवार के बाकी दो लोग बुरी तरह झुलसे