अंबिकापुर. सरगुजा में एक दर्दनाक हादसा तब देखने को मिला, जब यहां कार की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मौत के बाद काफी देर तक हंगामा चलाता रहा. बाद में पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
बताया जा रहा है कि सरगुजा चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार की सुबह डॉक्टर की कार ने एक महिला को जोरदार टक्कर मारी. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान इस महिला ने एक घंटे बाद दम तोड़ दिया. वृद्ध महिला के दम तोड़ते ही वहां लोग आक्रोशित हो गये और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.
हंगामे को देखते हुए अस्पताल में पुलिस भी पहुंच गई ओर लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन हंगामा कर रहे लोग डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस ने जांच कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग का गुस्सा शांत हुआ.
लोगों के मुताबिक बुजुर्ग महिला अस्पताल परिसर में ही रहती थी और वहीं भीख मांगकर अपना गुजारा कर रही थी. रोज की तरह आज सुबह भी यह महिला अस्पताल परिसर में ही थी, तभी डॉ हेमन्त अपनी स्विफ़्ट कार से तेज रफ्तार में अस्पताल में घुसे, जहां गेट पर खड़ी वृद्ध महिला कार की चपेट में आ गई.