अंकुर तिवारी, धमतरी। धमतरी जिले के ग्राम पंचायत माकरदोना निवासी 100 साल की महिला सोनाबाई साहू ने अपनी जमीन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए दान कर दी. बुजुर्ग महिला के इस लोकोपकार पर साहू समाज के साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि ने उनका सम्मान किया.

सोनाबाई साहू गांव में एक झोपड़ीनुमा मकान में रहती हैं, और उनका कोई वारिश नहीं है. सोनाबाई साहू ने बताया कि गांव के बच्चों और महिलाओं के लिए एक आंगनबाड़ी केंद्र की आवश्यकता थी, लेकिन गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए सरकारी जमीन नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी जमीन देने की पेशकश की. ग्राम पंचायत ने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, और गांववालों के लिए एक आंगनबाड़ी केंद्र खुल गया.

सोनाबाई की इस पहल की जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू और जिला साहू समाज के अध्यक्ष दयाराम साहू ने सोनाबाई के घर जाकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया कि उन्होंने अपनी जमीन ग्रामीणों की भलाई के लिए दान कर दी. उमेश साहू ने ग्राम पंचायत माकरदोना की महिला सरपंच पुष्पलता नेताम का भी सम्मान किया.

महिला सरपंच ने बताया कि उनके द्वारा सोनाबाई साहू की देखभाल की जाती है, क्योंकि उन्होंने गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने अपनी जमीन दान दे दी. सरकारी जमीन के अभाव में ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केंद्र नसीब नहीं था, लेकिन जब सोनाबाई ने पहल की तो तत्काल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन निर्माण किया गया और अब उसी भवन में ग्रामीणों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है.