विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए जब सिर पर छत होने की आस जगी तो वह भी दबंग को नहीं भाया. निराश्रित वृद्धावस्था पेंशन से गुजर-बसर कर रही वृद्धा को पहले डराया फिर निर्माणाधीन घर को विद्युत विभाग के लाइनमैन ने दबंगई कर तोड़ दिया.
यह मामला है मरवाही थाना क्षेत्र के मड़वाही गांव का, जहां सरकारी योजनाओं और निराश्रित वृद्धावस्था पेंशन से मिलने वाले गुजारा भत्ता में जीवन यापन करने वाली 70 वर्षीय बट्टू बाई को पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास का निर्माण किया जा रहा है. वृद्धा को उम्मीद थी कि उसे भी पुराने टूटी-फूटी झोपड़ी के बाद पक्का मकान मिल जाएगा, लेकिन विद्युत विभाग में लाइनमैन कृष्ण कुमार जायसवाल ने पहले तो उसे डराया फिर एक दिन सुबह उसकी अनुपस्थिति में उसके निर्माणाधीन मकान का कुछ हिस्सा गिरा दिया. घटना की तस्दीक पीड़िता के पड़ोसी भी करते हैं.
सीधे कार्रवाई से पुलिस को परहेज
मामले के बाद से डरी-सहमी बट्टू बाई ने घटना की लिखित शिकायत मरवाही थाने में की, लेकिन अब तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि, पुलिस विभाग आरोपी के विद्युत विभाग में कर्मचारी होने की वजह से उस पर सीधे कार्रवाई करने के बजाय मामले की जानकारी लिखित रूप में उनके विभाग में दे दी है, साथ ही तहसीलदार को घटना के संबंध तहरीर भी भेजी है.
लाइनमैन ने हुकिंग के नाम पर ली थी रकम
उधर वृद्ध महिला घटना के बाद से काफी डरी हुई है. उसका आरोप है कि इसके पूर्व भी जब वह अपने पुराने मकान में इसी जगह पर रहा करती थी तब इसी लाइनमैन ने लाइन हुकिंग कर लाइट जलाने की बात पर धमकाते हुए उनसे 5000 रुपए ले लिया था, जिसकी शिकायत उसने 3 माह पूर्व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से की थी. अब तक इस मामले में भी लाइनमैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, उसके बाद अब यह दूसरी घटना घट गई है.