दिलशाद अहमद, सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बोकराटोला से अजब तरह का मामला सामने आया है. एक बकरी ने 2 बच्चों को जन्म दिया. इसमें से एक बच्चा नॉर्मल हैं, जबकि दूसरा बच्चे आठ पैर, तीन कान और दो कमर थे. इसकी जानकारी लगते ही आसपास के लोग बकरी के बच्चे को देखने के लिए पहुंचने लगे. हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही उस बच्चे की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : Video Viral: दिन में ‘कल्याण’, रात में ‘राजधानी’: यहां खुलेआम फल-फूल रहा सट्टे मटके का अवैध कारोबार

अजीबोगरीब मामला 

दुरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के गांव कोल्हूआ के आश्रित ग्राम बोकराटोला में रामकेश साहू के घर की बकरी ने बच्चा आठ पैर, तीन कान और दो कमर को जन्म दिया. वह असामान्य रूप से विकसित हुआ था और जन्म के कुछ ही देर बाद मौत हो गई. लोग इस विचित्र बच्चे को देखने पहुंचने लगे और मोबाइल में तस्वीरें खींचते नजर आए. यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

क्या कहते हैं एक्पर्टस

पशु चिकित्सकों के मुताबिक यह मामला जैविक विकृति (Biological Deformity) का है, जो भ्रूण के असमान विकास के कारण होता है. उन्होंने बताया कि ऐसे मामले बहुत ही दुर्लभ होते हैं और कभी-कभी जुड़वां भ्रूण के एक साथ विकसित न हो पाने से इस तरह की शारीरिक संरचना बन जाती है.