Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (jaipur international airport) पर सोने (Gold) की तस्करों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी एक शख्स पकड़ा गया जो दुबई से आया था. उसके मुंह में एयर इंटेलिजेंस विंग (air intelligence wing) ने देखा तो उनके होश उड़ गए. आरोपी ने जीभ के नीचे से मिले सोने की कीमत करीब 5 लाख 79 हजार 452 रुपए आंकी गई है.

असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि 55 साल का दिल्ली निवासी उक्त यात्री दुबई में हैल्पर की नौकरी करता है. उसने कस्टम की टीम को बताया कि कीमत कम होने के कारण वह सोना (Gold) भारत लाया. वह मेटल डिटेक्टर डोर से निकला तो सायरन बज गया. हालांकि हैंड मैटल डिटेक्टर से जांच की तो भी सोने का पता नहीं चला.

उक्त अधिकारी के मुताबिक उसे दोबारा मेटल डिटेक्टर डोर से निकाला तो सायरन फिर बजा. पूछताछ में वह मना करता रहा, वह बोलने में भी असहज महसूस कर रहा था. शक होने पर उसके मुंह की जांच की तो जीभ के नीचे सोने की 2 गोलियां मिली. पूछताछ में उसने बताया कि सोना खुद के लिए खरीदकर लाया था.

गौतलब है कि हाल ही में एक युवक दुबई से सोने के पेस्ट के कैप्सूल बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट गुदा (rectum) में आधा किलो से ज्यादा सोना लेकर आया था. उसकी चाल और शक के आधार पर जब उसे पूछताछ के लिए बैठाया गया तो वो दर्द के मारे बिलबिला उठा और खुद ही वो सोने का कैप्सूल निकालकर दे दिया. पूछताछ में पता चला कि वो दुबई में टैक्सी चलाता था. तस्करों ने उसे 20 हजार कैश और घर लौटने का टिकट देकर झांसे में लिया और प्राइवेट पार्ट में गोल्ड ले जाने का तरीका बता दिया. युवक के पकड़े जाने के बाद उसने पूरी सच्चाई बताई.