आगरा. पब्जी कितने जानलेवा होता जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर कुछ दिनों में ये गेम खेलते हुए युवक अपनी जान गवा रहे है.

ऐसे ही एक जान गवाने का मामला आगरा से आया है, जहां युवक ट्रेन में पब्जी खेलते समय केमिकल पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई. सुनने में ये भले ही अजीब लगे लेकिन, ये सच है.

ग्वालियार के चंद्रबनी नाका झांसी रोड़ निवासी सौरभ यादव (20) चांदी की एक फर्म में काम करता था. मंगलवार को वह अपने दोस्त संतोष शर्म के साथ जेवरात लेकर आगरा के चौक फव्वार आ रहा था. संतोष की मानें तो वह ऊपर की सीट पर बैठा था और नीचे की सीट पर बैठकर सौरभ पबजी खेल रहा था. संतोष ने बताया कि ट्रेन के मुरैना से निकलने के बाद सौरभ ने बैग से बोतल निकाली. वो पानी पीना चाह रहा था. बैग में पानी की बोतल के अलावा चांदी की सफाई करने वाले केमिकल की बोतल भी थी.

पबजी गेम में डूबे होने के कारण उसने ध्यान नहीं दिया. केमिकल की बोतल हाथ में आ गई. उसने जैसे ही इसे पीया, जोर-जोर से चिल्लाने लगा. संतोष ने बताया कि उसने चेन खींच दी, ट्रेन रुक गई और गार्ड आए. जानकारी कर गार्ड ने बताया कि न ट्रेन में उपचार की व्यवस्था है और न ही आसपास किसी स्टेशन पर

पत्रकार बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस

यह बीहड़ है. इसके बाद ट्रेन सीधे आगरा कैंट स्टशन रोकी गई. वहां पहले से तैयार डॉक्टर ने बताया कि संतोष की मौत हो चुकी है. वहीं, जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी विजय सिंह चक के मुताबिक सौरभ की मौत पानी की जगह गलती से केमिकल पीने से हुई है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई.

युवक स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. फिलहाल युवक के परिजनों से सम्पर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.