मुंबई. अमेरिकन सिंगर और रैपर मीक मिल ने हाल ही में जुए में 70 हजार डॉलर गवां दिए. रैपर ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात को शेयर की है. मीक मिल के सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी फनी कमेंट किए हैं. 

ऐसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, ‘वी बॉल’ जैसे हिट गाने के मेकर ने रविवार को ट्विटर पर इस बात को शेयर की है. रैपर ने लिखा- “मैं काफी दुखी हूं. मैंने हाल ही में 70 हजार डॉलर्स एक कैसिनो में गवा दिए.

70 हजार डॉलर्स को यदि भारतीय करेंसी में बदल दें तो अमेरिकन सिंगर 50 लाख रुपए जुए में गवां दिए हैं.  सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर फनी कमेंट किए. एक ने लिखा, “मैंने एक बार वॉलमार्ट में 20 डॉलर खो दिए थे, तो इसलिए मैं आपका दुख समझ सकता हूं.”

‘प्रेमिका से शारीरिक संबंध के बाद बेवफाई कोई अपराध नहीं’, कोर्ट ने दुष्‍कर्म के आरोपी को ये कहकर किया बरी…

बेहद गरीबी में गुजरा था बचपन

मीक मिल का जन्म 6 मई 1987 में हु था. मीक जब पांच साल के थे तो उनके पिता को मार दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मीक के पिता किसी डकैती में शामिल थे. पिता कीमौत के बाद उनकी मां ने परवरिश की थी.

मीक अपनी बहन के साथ नॉर्थ फिलेडेफिया में शिफ्ट हो गए थे. उनकी आर्थिक हालत बेहद खराब थी. ऐसे में उनकी मम्मी ने एक सलून में नौकरी शुरू कर दी. यही नहीं, बच्चों को पालने के लिए वह दुकानों में चोरियां भी करने लगी थी.