भोपाल। पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रॉन के दस्तक देने के बीच मध्य प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. एक महीने में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है. MP में दिसंबर के शुरुआती 10 दिनों में 152 केस रिकॉर्ड दर्ज किए गए है.

BIG NEWS: इंदौर में 10 दिन में 9 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए, नाइजीरिया से लौटे दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव निकले, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक MP में 1 से 10 नवंबर के बीच 12 जिलों में 70 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. 40 दिनों में 24 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं. चार महीने में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 156 पहुंच गई है. जो कि चिंता का विषय है.

कुछ ही देर में भोपाल पहुंचेगा शहीद जितेंद्र वर्मा का पार्थिव शरीर, CM शिवराज देंगे श्रद्धांजलि, गृह ग्राम में होगा अंतिम संस्कार 

11 दिसंबर को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें 7 भोपाल, 6 इंदौर और 2 रायसेन में शामिल है. पॉजीटिविटी दर 0.02 प्रतिशत है. MP में 13 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है और 61387  सैंपल की जांच की गई. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 155 है.

UP के चुनावी रण में उतरेंगे MP के CM: शिवराज को चुनाव प्रचार की मिली जिम्मेदारी, ‘जन विकास यात्रा’ का भी करेंगे शुभारंभ 

MP में 1594 फीवर क्लिनिक एक्टिव है. 104 और 181 हेल्पलाइन नंबर पर कुल 52492 रोगियों का टेलीकंसल्टेशन किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 22506931 सैंपलों की जांच हुई है. जिसमें 793337 पॉजीटिव केस मिले. जिनमें से 782653 मरीज स्वस्थ हुए और 10529 मरीजों की मौत हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus