भोपाल। हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए नायक कमांडर जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर आज कुछ ही देर में भोपाल पहुंचेगा. आर्मी ऑफिसर पार्थिव शरीर को भोपाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए सीहोर जिला स्थित उनके गृह ग्राम धामंदा ले जाएंगे. दोपहर 2 बजे तक पार्थिव शरीर गृह ग्राम पहुंचेगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. एयरपोर्ट पर अंतिम सलामी देने के बाद फूलों से सजे वाहन में जितेंद्र कुमार का पार्थिव देह ले जाया जाएगा.

MP: शहडोल के इस शख्स ने 1986 में कराई थी बिपिन रावत और मधुलिका सिंह की शादी, देखिए विवाह की पूरी कहानी पुरोहित की जुबानी

नायक कमांडर जितेंद्र कुमार वर्मा मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के धामंदा गांव के रहने वाले थे. जितेंद्र सीडीएस बिपिन रावत के निजी सुरक्षा अधिकारियों में से एक थे. उन्होंने अपने कर्तव्य को निर्वहन करते हुए अपने प्राण गंवा दिए. आज चार दिन बाद उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम पहुंचेगा.

Coonoor Helicopter Crash: शहीद जितेंद्र सिंह मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्या मांग कर डाली

बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक जवान घायल है. इस घटना के बाद से देश भर में गम का माहौल है.

UP के चुनावी रण में उतरेंगे MP के CM: शिवराज को चुनाव प्रचार की मिली जिम्मेदारी, ‘जन विकास यात्रा’ का भी करेंगे शुभारंभ 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus