देश में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों (Omicron Update in India) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इन बढ़ रहे मामलों के साथ ही प्रशासन और आम लोगों के तनाव का स्तर भी बढ़ता जा रहा है.

अब देश के हालात ये है कि यहां ओमिक्रोन वैरियंट मरीजों की संख्या 1500 के करीब पहुंच गई है. अब ऐसे में प्रशासन के समक्ष सबसे ज़रूरी मुद्दा कोविड 19 वैक्सीन (covid 19 vaccine) और उचित रूप से कोरोना परीक्षण (corona test) को लागू कराना है जिससे अधिक से अधिक आबादी संक्रमण से सुरक्षित रह सके.

बढ़ते मामलों के बीच एक शोध रिपोर्ट में ये कहा गया है कि भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के दैनिक मामले तेजी से बढ़ेंगे लेकिन ऐसा थोड़े वक्त के लिए ही होगा. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में जज बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर पॉल कट्टूमन (Paul Kattuman) का कहना है कि ऐसी संभावना है कि भारत दैनिक मामलों में विस्फोटक वृद्धि का दौर देखेगा लेकिन इसकी अवधि कम होगी.

जाने किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले

राज्य – कुल मामले – स्वस्थ हुए मरीज

  • महाराष्ट्र – 454 – 167
  • दिल्ली – 351 – 57
  • तमिलनाडु- 118 – 40
  • गुजरात – 115 – 69
  • केरल – 109 – 1
  • राजस्थान – 121 – 47
  • तेलंगाना – 62 – 18
  • हरियाणा – 37 – 25
  • कर्नाटक – 34 – 18
  • आंध्र प्रदेश- 17 – 3
  • बंगाल – 17 – 3
  • ओडिशा – 14 – 1
  • मध्य प्रदेश 9 – 9
  • उत्तर प्रदेश – 8 – 4
  • उत्तराखंड – 4 – 4
  • चंडीगढ़ – 3 – 2
  • जम्मू-कश्मीर – 3 – 3
  • अंडमान 2 – 0
  • गोवा 1 – 0
  • पंजाब 1 – 1
  • हिमाचल 1 – 1
  • लद्दाख – 1 – 1
  • मणिपुर 1 – 0

(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)