इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा से अभी तक की बड़ी खबर आई है। खंडवा में ओमिक्रॉन विस्फोट (Omicron blast in Khandwa) हुआ है। खंडवा में शनिवार को ओमिकॉन के 19 मरीज मिले। 24 मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे, जिनमें से 19 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। 19 मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Corona New variants Omicron) की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग (health Department) के माथे पर चिंता की लकीरे खींच गई है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि भी संक्रमितो का होम आइसोलेशन में पहले से ही इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ेः सीएम शिवराज ने बजाया मजीरा, ग्राम देवता की पूजा कर भजन मंडली के बीच बैठकर क्षेत्रीय लोकगीत का लिया आनंद, देखिए VIDEO

जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली भेजे गए खंडवा के 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आ गई है। इसमें से 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। राहत वाली बात यह है कि सभी ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में ही किया जा रहा है। अबतक किसी भी मरीज़ को ऑक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी है।

इसे भी पढ़ेः MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरीः 4 एसपी समेत 6 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि खंडवा से जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए 24 मरीजों के सेंपल दिल्ली भेजे गए थे। सभी की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है। जिनमे से 19 मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण पाए गए हैं। इसमें राहत वाली बात यह है, कि सभी संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है और अबतक एक भी मरीज़ को अलग से ऑक्सीजन सपोर्ट देने की जरूरत नहीं पड़ी है।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: बंदूकधारी नकाबपोश बदमाशों ने सराफा दुकानों में की लूट, 3 बोरों में भर कर ले गए सोने-चांदी के जेवरात, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus