हेमंत शर्मा,इंदौर। ओमिक्रॉन वायरस ने इंदौर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कलेक्टर मनीष सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाई. इस बैठक में नगर निगम आयुक्त, सीईओ जिला पंचायत, सभी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर निगम के जोनल अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, सीएमएचओ एवं मेडिकल टीम, सभी जैडएमओ एवं बीएमओ, आरआरटी और सेंपलिंग टीम मौजूद रहे.

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि ओमिक्रॉन का वायरस इंदौर में आ चुका होगा. इन संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. ओमिक्रॉन कोरोना वायरस काफी तेजी से फैलता है. सभी एसडीएम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई 24 घंटे चालू रखने को कहे. ताकि नए प्लांट सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं इसका पता लगाया जा सके.

इसकी मॉनिटरिंग एसडीएम खुद करेंगे. साथ ही निरीक्षण भी करेंगे कि हॉस्पिटलों द्वारा बताए गए ऑक्सीजन प्लांट सही काम कर रहे हैं या नहीं. कलेक्टर मनीष सिंह ने नगर निगम को आदेश दिए हैं कि आम जनता को जागरूक करने का काम करें. मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल आम जनता से करवाएं. लोगों को भी समझाएं. साथ ही वैक्सीनेशन का दूसरा डोज जिन लोगों का बचा है, उन्हें भी जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवाएं.

बैठक के दौरान एसडीएम की शिकायत थी कुछ स्कूल 50% की क्षमता से ज्यादा बच्चों को बुलाकर क्लासेस लगवा रहे हैं. इसको लेकर भी इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश दिए कि अगर स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान बच्चों की संख्या 50% से अधिक पाई जाए, तो उन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus