देश में बढ़े कोरोना मरीजों और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. उत्तर प्रदेश में शनिवार से नाइट कर्फ़्यू लगेगा. बढ़ते आमिक्रान को देखते हुए योगी सरकार ने फ़ैसला लिया है. 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा.

शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए. हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. वहीं शादियों में 200 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं होगी.

उच्चस्तरीय टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश दिए हैं. कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है. बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई.

कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन मूल वायरस के मुकाबले 318 गुना तेजी से फैल रहा… लेकिन ये भी सच है…