रायपुर. कांग्रेस समर्थक के विवादित जातिसूचक पोस्ट पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, रायपुर ग्रामीण विधायक ने मामले की शिकायत थाने में की है. सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है. छत्तीसगढ़ भाईचारा का प्रदेश है, इसे बिगाड़ने का हक किसी को नहीं है.

बता दें कि ‘भूपेश है तो भरोसा है’ नामक फेसबुक ID से जातिसूचक और निंदनीय पोस्ट की गई है. इस मामले की शिकायत भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सिविल लाइन थाने में की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भाजपा विधायक मोतीलाल साहू और शहर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा था. इस दौरान बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस समर्थकों के पोस्ट से साहू समाज और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अपमान हुआ है. पुलिस से फेसबुक ID ब्लॉक कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

राज्योत्सव पर साव ने कहा – इस बार पीएम का मिलेगा आशीर्वाद

छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इस पर डिप्टी सीएम साव ने कहा, स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व का क्षण है. इस बार राज्योत्सव इसलिए भी खास है, क्योंकि यह रजत जयंती वर्ष है. पीएम मोदी का आना अत्यंत महत्वपूर्ण है, उनका आशीर्वाद हम सभी को मिलेगा. दिनभर उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. पीएम मोदी सत्य साईं हॉस्पिटल विजिट करेंगे. ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के नवीन भवन और विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे. ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे. शाम को राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे. लाखों की संख्या में लोग सुदूर अंचलों से भी पीएम मोदी को सुनने आएंगे.

बिहार में कांग्रेस की दुर्दशा तय : अरुण साव

बिहार चुनाव पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, कांग्रेस की स्थिति बिहार में सब जानते हैं. वे क्षेत्रीय दल के एक छोटे सहयोगी दल के रूप में चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े और कमजोर नेतृत्व की वजह से वहां कांग्रेस की दुर्दशा तय है.

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई : साव

रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, छत्तीसगढ़ महतारी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वीवीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को खंडित करने की घटना अत्यंत निंदनीय है. इस संबंध में सरकार ने जांच के आदेश जारी किए हैं. जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान प्रदेश की अस्मिता और जनभावनाओं पर आघात है. सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी.