लखनऊ. घोसी उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने स्वीकार किया है कि चुनाव के दौरान पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह के खिलाफ लोगों की नाराजगी की जानकारी थी. उसे दूर करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन नतीजों से लगता है कि नाराजगी दूर नहीं कर पाए.

उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में हार के कारणों की पड़ताल के लिए जल्दी ही एक कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी घोसी जाकर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से बात कर हार के कारणों की पड़ताल करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने घोसी उपचुनाव में हार के कारणों से जुड़े एक सवाल पर कहा कि पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के खिलाफ कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में नाराजगी थी.

इसे भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव में BJP की करारी हार के बाद संजय निषाद ने राजभर को दी सलाह, कहा- कम बोला करो…

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी पार्टी को थी और उसे हम लोगों ने दूर करने का हर संभव प्रयास भी किया, लेकिन चुनाव नतीजों से लगता है कि उनकी नाराजगी दूर नहीं कर पाए. चौधरी का कहना है कि घोसी उप चुनाव में पार्टी के नेताओं ने मोदी-योगी सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता के सामने रखने का प्रयास किया था. इन योजनाओं के जरिए जनता तक पहुंचने की रणनीति पर भी प्रभावी तरीके से काम हुआ था, लेकिन लगता है कि कहीं कमी रह गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक