Congress On Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने मंगलवार को राज्य की जनता से माफी मांगी है. उनके माफी पर अब सियासत तेज हो गई कांग्रेस ने मणिपुर मामले में BJP पर हमला बोला है. कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि वो देश और दुनिया की यात्रा करते हैं लेकिन मणिपुर (Manipur) जाकर वहां के लोगों से माफी क्यों नहीं मांगते? कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उन्होंने 4 मई, 2023 से जानबूझकर राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, लेकिन वह देश और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं.
चीन ने चली एक और चाल: इस नापाक हरकत के लिए भारत और बांग्लादेश हुए साथ, एक्सपर्ट बोले- भूंकप आ जाएगा
दरअसल मंगलवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य में हुए जातीय संघर्ष के लिए सभी समुदायों से माफी मांगी. उन्होंने सभी वर्गो से पिछली गलतियों को भूलने के साथ-साथ शांतिपूर्ण व समृद्ध राज्य में एक साथ रहने की अपील की. प्रदेश में हुए जातीय संघर्ष में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए. सीएम ने कहा कि उम्मीद है नए साल 2025 के साथ राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी.
जयराम रमेश ने बीरेन सिंह के बयान का वीडियो रीपोस्ट करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर यही बात वहां क्यों नहीं कह सकते? उन्होंने 4 मई, 2023 से जानबूझकर राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, लेकिन वह देश और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं.
संतोष देशमुख हत्याकांड: आरोपी वाल्मिकी कराड ने किया सरेंडर, धनंजय और पंकजा मुंडे के इस्तीफे की मांग
उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर के लोग प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही इस उपेक्षा को समझ नहीं पा रहे हैं।’’ इसके साथ ही उन्होंने पीएम पर जानबूझकर मणिपुर दौरा करने से बचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर वहां भी यही बात क्यों नहीं कह सकते?
गृहमंत्री को दे दिया ठेका, असली असफलता पीएम की- कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा, “19 महीने तक मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा. सैकड़ों लोग मारे गए हजारों लोग विस्थापित हो गए. बात ये है कि मुख्यमंत्री ने आज क्या कहा है? बात ये है कि प्रधानमंंत्री इस विषय पर अभी तक चुप क्यों हैं? वे मणिपुर क्यों नहीं गए, वे दुनिया भर में जाते हैं. उन्होंने मणिपुर का ठेका गृहमंत्री को दे दिया है. मुख्यमंत्री तो कठपुतली हैं, असली असफलता प्रधानमंत्री की है. मणिपुर की जनता पूछ रही है कि क्यों प्रधानमंत्री हमें नजरअंदाज कर रहे हैं. वे आज तक मणिपुर नहीं आए हैं लेकिन दुनिया के सारे देशों का भ्रमण कर रहे हैं. रीलीफ कैंप लगाकर उन्होंने कोई एहसान नहीं किया है, ये आपकी जिम्मेदारी है.”
मणिपुर सीएम ने क्या कहा?
सीएम एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “ये पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. पिछले 3 मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है इसका मुझे खेद है और मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं. कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. मुझे वाकई खेद है. मैं माफी मांगना चाहूंगा.”
उन्होंने आगे कहा कि अब, मुझे उम्मीद है कि शांति की दिशा में पिछले 3-4 महीनों की प्रगति को देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ, राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी. मैं राज्य के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ सो हुआ. हमें अब पिछली गलतियों को भूलकर एक नए जीवन की शुरुआत करनी है. एक शांतिपूर्ण मणिपुर, एक समृद्ध मणिपुर के लिए हम सभी को एक साथ रहना चाहिए.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक