सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसानों की स्थिति सुधरी है। इस बार 90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हम कर रहे हैं, किसान खुशहाल हैं। 23 हजार करोड़ से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की जाएगी। समर्थन मूल्य से अधिक की राशि किसानों को राज्य सरकार दे रही है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। बस्तर जिले के लोहड़ीगुड़ा में 5000 से अधिक एकड़ की जमीन किसानों को लौटाने का कार्य यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है। भूपेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे सरकार की उपलब्धियों की जानकारी प्रेस से साझा कर रहे थे।

रायपुर के रेड क्रॉस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में बोलते हुए रविन्द्र चौबे ने आगे कहा कि लाख की खेती को छत्तीसगढ़ में कृषि का दर्जा दिया गया है, किसानों को अन्य फसलों की तरह शार्ट टर्म लोन दिया जाएगा, 2 वर्षों में 25 हजार से अधिक सोलर पम्पों की स्थापना छत्तीसगढ़ सरकार ने की।

कोरोना काल में श्रमिकों को घर तक छोड़ा

कोरोना काल में 107 स्पेशल ट्रेन चलाई गई, लगभग 7 लाख श्रमिको का छत्तीसगढ़ में आना हुआ। कोविड काल में मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया था कि छत्तीसगढ़ की सीमा में कोई भी श्रमिक पहुंचेगा। उसके इलाज भोजन की व्यवस्था, यदि छत्तीसगढ़ के श्रमिक है तो उन्हें गंतव्य तक छोड़ने का काम किया। जो पूरे देश मे किसी ने नहीं किया। इसलिए मैं कहता हूं कि भूपेश है तो भरोसा है।

प्रेसवार्ता की मुख्य बातें

  • छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्विद्यालय की स्थापना का काम शुरू कर दिया
  • महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना छत्तीसगढ़ में बड़ी उपलब्धि है
  • सभी गरीब व अमीर परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है,
  • वन विभाग के अंतर्गत, 4000 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिया जा रहा
  • केंद्र सरकार के द्वारा बीमा दी जा रही वो बंद हो गई, स्व, महेंद्र कर्मा स्मृति तेंदूपत्ता संग्राहक योजना की शुरुआत की गई जिसके माध्यम से 12 लाख 65 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक लाभान्वित हो रहे

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धि

  • डॉ खूबचन्द बघेल की स्मृति में स्वास्थ्य सेवाएं हमने शुरू की है,
  • मुख्यमंत्री स्व सहायता योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को 20 लाख की आर्थिक मदद,
  • मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत पूरे प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है
  • दाई दीदी क्लीनिक योजना की शुरुआत हुई,
  • कैंसर के इलाज के लिए 9 जिला अस्पताल में निःशुल्क कीमो थेरेपी, 5 जिला अस्पतालों में किडनी की थेरेपी के लिए डायलिसिस करने का काम

अन्य उपलब्धियां

  • नियमित शिक्षकों की भर्ती का कार्य प्रारंभ, 16 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का काम भी जारी
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के मानदेय में वृद्धि
  • 2 अक्टूबर से कुपोषण अभियान की शुरुआत की, 70 हजार से अधिक बच्चे कुपोषण मुक्त
  •  

    राम वन पथ गमन की चर्चा होती है,छत्तीसगढ़ में में पर्यटन को डेवेलोप किये जाने का कार्य प्रारंभ, 75 स्थानों का चयन किया गया 9 स्थानों में कार्य प्रारंभ किये

  • छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण निर्णय- अरपा पैरी के धार को राज्यगीत का दर्जा
  • धान पर आधारित बायो एथेनॉल छत्तीसगढ़ में लगाएंगे
  • औद्योगिक भूमि के ट्रांसफर शुल्क में 5 प्रतिशत की गई
  • इस बार अधिक जीएसटी का संग्रहण किया गया,
  • डीएमएफ को संसोधन किया,
  • मीडिया कर्मी सम्मान निधि की राशि 10 हजार किया गया, पात्रता की आयु 65 से घटाकर 60 हजार किया
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का गठन
  • 23 नए तहसीलों का गठन,
  • जाति प्रमाण पत्रा का सरलीकरण किया गया है