लखनऊ. शहर में हुए एक अनोखे मामले में दुल्हन औऱ उसके घरवालों ने एक दहेज लोभी दूल्हे को ऐसा सबक सिखाया जो उसे जिंदगी भर याद रहेगा. लड़की के घरवालों के इस काम के चर्चे हर जगह हो रहे हैं.

दरअसल शहर के खुर्रम नगर मोहल्ले में दूल्हे को दहेज मे दी गई बाइक पसंद नहीं आई तो दूल्हा और उसके भाइयों ने निकाह से इनकार कर दिया. लड़की वालों ने खूब मान-मनौव्वल और मनुहार की पर दहेज लोभी नहीं पसीजे. दूल्हे और उसके भाई एक बात पर अड़ गए कि पल्सर नहीं अपाचे बाइक ही चाहिए. मान-मनौव्वल बढ़ा तो चार तोले सोने के हार की मांग और बढ़ा दी.

आखिर दुल्हन पक्ष का धैर्य दे दिया तो उन्होंने दहेज लोभियों व उनके रिश्तेदारों को बंधक बना लिया. दूल्हे समेत चार लोगों का सिर मूड़ दिया. मामला और भड़कता, इससे पहले दूल्हे पक्ष से कुछ लोगों ने डायल 100 पर सूचित किया. पुलिस ने बंधक बनाए लोगों को छुड़ाया और इंदिरानगर थाने ले गई.

लड़की के पिता का कहना है कि वो सब्जियां बेचकर गुजारा करता है. बेटी का रिश्ता करीब तीन महीने पहले अब्दुल कलाम से तय किया गया था. एक महीने पहले मंगनी हुई. निकाह के लिए अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज का सामान जुटाया. पर, निकाह के सात दिन पहले लड़के वालों ने डिमांड बढ़ानी शुरू कर दी.

निकाह के लिए दूल्हा करीब डेढ़ सौ बारातियों के साथ खुर्रमनगर पहुंचा. काजी को बुलवा लिया गया था. दूल्हे ने दहेज के सामान को देखा और निकाह से ऐन पहले इस बात पर अड़ गया कि उसे पल्सर नहीं बल्कि अपाचे बाइक और चार तोला सोने का हार चाहिए. जब इसे पूरा करने में दूल्हन पक्ष ने असमर्थता जताई तो बारातियों ने बिना निकाह लौटने की धमकी दी.

बेटी के पिता का कहना है कि इस धमकी के बीच दूल्हा और बाराती शराब के नशे में हंगामा करने लगे. उन्हें समझाया गया कि 85 हजार रुपये खर्च करके खरीदी गई बाइक वापस करके दूसरी लाना संभव नहीं है. जिस बाइक की वे मांग कर रहे हैं, वह केवल 10 हजार रुपये ज्यादा महंगी है, इसके लिए बिना निकाह वापस लौटना ठीक नहीं है लेकिन बाराती नहीं माने.

हंगामे की वजह से दुल्हन पक्ष के लोग भी नाराज होने लगे और निकाह किए बिना जाने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. इस बीच मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए और अपने अपने ढंग से बारातियों को कोसने लगे. हालात बिगड़ते देख बारातियों ने भागना शुरू कर दिया. दूल्हा, उसका भाई नूर उल सलाम और कुछ अन्य लोग भी भागने का मौका देखने लगे लेकिन दूल्हन पक्ष के लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. वे उन्हें विवाह स्थल के निकट ही मौजूद पार्क में ले गए, गेट बंद कर दिया. पार्क के चारों और बाउंड्री वॉल थी जिससे किसी को भागने नहीं दिया गया. दूल्हे का बाप भी रोका गया.
बंधक बनाए लोगों को भीड़ ने घेर लिया. इस दौरान कुछ लोग उस्तरे ले आए और दूल्हे सहित चार लोगों को सजा देने के नाम पर उनके सिर मूड़ने पर आमादा हो गए. एक-एक करके अब्दुल कलाम, उसके भाई और चार अन्य के सिर आधे आधे मूड़ दिए गए.

डायल 100 पर मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बंधकों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन मोहल्ले के लोग बंधक बनाए दूल्हे और बाकियों को छोड़ने को तैयार नहीं थे. काफी समझाने के बाद वे माने और पुलिस ने चारों लोगों को अपने कब्जे में लिया. इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि वे फिलहाल तहरीर का इंतजार कर रहे हैं, जिसके आधार पर केस दर्ज होगा. उन्होंने बताया कि अगर दूल्हे के पक्ष की ओर से भी कोई शिकायत आती है तो उसकी भी जांच की जाएगी.