संतोष राजपूत,डोंगरगढ़. अपनी मांगो को लेकर आये दिन लोगों द्वारा विभिन्न तरीको से विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा है. जिसके तहत उनके द्वारा धरना प्रदर्शन, चक्काजाम सहित अन्य तरीकों के शासन-प्रशासन के सामने मांगो को पूरा करने के लिए दबाव बनाया जाता है. लेकिन अब लोगों ने शासन-प्रशासन पर दबाव बनाने कुछ अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
जिसके तहत आज धर्म नगरी के घरों की छतों पर काल झंड़ा टांग लोगों शासन-प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया है. लोगों का कहना है कि वे अपनी इस मांग को लेकर पिछले पॉच सालों से लगातार संर्घष करते आ रहे है, लेकिन उसके बाद भी जब उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो आज उन्होंने अपने घरों की छत पर काला झंडा टांगकर शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया है.
छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ के वार्ड नम्बर 20 भुरवाटोला अटल आवास में रहने वाले निवासी पिछले पांच सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे है. उनके घरों में आज भी बीजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. जिसे लेकर ये लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके है. इन लोगों ने मूलभूत सुविधा मुहैया कराने अधिकारी सहित सत्ताधारी नेताओं से भी गुहार लगाई है. जिसके बाद सभी ने उन्हें यही आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाऐं मुहैया कराई जायेगी, बावजूद इसके अब तक इन लोगों को इन सुविधाओं से वंचित रखा गया है.
जिससे परेशान होकर अब इन लोगों अपने घरों की छतों पर काला झंड़ा टांग शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया है. यहां के करीब 60 रहवासियों ने अपने घरो पर काला झंडा टांगा है. लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से जल्द से जल्द उनके घरों में बिजली का कनेक्शन लगाये जाने की मांग की है, साथ ही उन्हें साफ साफ-सफाई,पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधा भी मुहैया करोय जाने की मांग लोगों ने मुख्यंमत्री से की है.