सदफ हामिद, भोपाल। डॉक्टर्स डे पर राजधानी भोपाल में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों का सम्मान किया। राजधानी के मिंटो हॉल में हुए सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टरों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा किये गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की गई। सीएम शिवराज ने हाथ जोड़कर शीश झुकाकर डॉक्टर्स का आभार जताया। इस दौरान डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर्स का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। लगातार पेशंट की सेवा करते रहे। घर पहुचकर अपने बच्चों को ही गले नहीं लगा पाए। कई डॉक्टर्स ने कार को ही घर बना लिया। प्रदेश की जनता को बचाने के लिए डॉक्टर्स ने प्रयास किये। ऐसा संकट जिसकी पूर्व कल्पना नहीं थी। इस संकट में डॉक्टर्स ने सेवाएं दी। ऐसे दुश्मन से लड़ाई की जिसका अता पता नहीं था। जनता को बचाने का पहला श्रेय डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ नर्स को है।

सीएम ने आगे कहा, मैं भी कोरोना का पेशंट रहा। पीपीई किट पहनकर 18 से 24 घण्टे डॉक्टर्स में काम किया। यह कठिन तपस्या से कम नहीं हमने 2-3 बार पहनी उसी में हालात खराब हो गई। संकट अभी गया नहीं है। ब्रिटेन फिर लॉक डाउन की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसलिए मैं कुछ भी छोड़ देता हूं, कोरोना की समीक्षा नहीं छोड़ता। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

उन्होंने कहा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का एक आयाम है स्वास्थ्य सेक्टर। संकट में य़ह समझ आया। स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाना ज़रूरी है। इसकी अनदेखी नहीं कि जा सकती।7 मेडिकल कॉलेज और बढ़ाए जा रहे हैं। तीसरी लहर में और किन चीज़ों की ज़रूरत है व्यवस्था की जा रही है।ऑक्सीजन संकट में रात रात भर नहीं सोए। ऑक्सीजन टेंकर की ट्रेसिंग कर रहे थे अब कहां तक पहुँचा टैंकर। ड्राइवर से भी बात की।

सीएम ने कहा हमने सोचा था एक दिन में 10 लाख लगायेंगे वैक्सीन। लेकिन जितनी थी डोज़ सब लग गयी। शहडोल में लोगों ने 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया है। सब जानते हैं कोरोना से बचाव में वैक्सीन ही इलाज है। कोरोना काल मे सरकारी अस्पतालों में हमीदिया समेत लोगों का विश्वास बढ़ा है, मुझे पेशंट ने बताया। प्राईवेट अस्पतालों ने भी साथ दिया। आज आयुष्मान जैसी योजना का लाभ लोगों को मिल सके।

शिवराज ने कहा, हम हेल्थ सेक्टर को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ेंगे। अपील करते हुए सीएम ने कहा कि फिर लोगों से सोशल मीडिया पर अपील कीजिये। उन्होंने जनता से सावधान रहने की अपील की। इस पर भी रिसर्च करने की ज़रूरत है कब कोरोना का स्वरूप बदल जाये। जनता को मास्क सोशल डिस्टेनसिंग के लिए बोला जाए। तीसरी लहर को रोकने के लिए जो करन पड़ेगा करेंगे।वायरस के साथ जीने के तरीके बताए जाए।