लखनऊ. बलिया में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है. इसको लेकर सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की हर योजना भ्रष्टाचार करने के लिए ही बनती है.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि उत्तर प्रदेश के बलिया में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत भाजपाई भ्रष्टाचार की अजीब धांधली सामने आई है, जहां पैसे का लालच देकर युवाओं को झूठ-मूठ का दूल्हा बनाया गया. ये प्रदेश की लड़कियों के साथ धोखा है और भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी. इसकी गंभीरता से जांच की जाए क्योंकि ऐसे फर्जीवाड़े के पीछे युवा नारियों का पूरा जीवन दांव पर लग सकता है. भाजपा की हर योजना भ्रष्टाचार करने के लिए ही बनती है. 

इसे भी पढ़ें – CM सामूहिक विवाह योजना में बड़ी धांधली, दुल्हनों ने खुद ही अपने गले पर डाली जयमाला, बिना दूल्हों के रचाई शादी, देखें Video

बता दें कि बलिया जिले के मनियर विकास खंड में पिछले दिनों मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुयी धांधली के मामले में सहायक विकास अधिकारी समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि 25 जनवरी को विकास खंड मनियर में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संबंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थीं जिसकी जांच में पता चला है कि अभी तक पात्र लाभार्थियों को अनुदान में दी जाने वाली धनराशि वितरित नहीं की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक