रायपुर। छत्तीसगढ़ में अलग से नए कृषि कानून बनाए जाने को लेकर मंत्रियों की बैठक चल रही है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि नए कृषि कानून का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए बैठक हो रही है. मामले में अधिकारियों से भी चर्चा होगी. चर्चा के बाद ड्राफ्ट तैयार होते ही विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया जाएगा. बता दें कि भूपेश सरकार ने राज्य में अलग से कृषि कानून बनाने का ऐलान कर चुकी है.

अमित जोगी और ऋचा जोगी जाति मामले पर रविंद्र चौबे ने कहा कि जिसके पास भी वैध प्रमाण पत्र होगा, वो चुनाव लड़ेगा, कोई किसी को नहीं रोकेगा. बता दें कि पिछले दिनों आदिवासी नेता संतकुमार नेताम ने ऋचा जोगी की जाति को लेकर मुंगेली कलेक्टर से शिकायत की थी. इसके बाद कलेक्टर ने छानबीन समिति गठित किया था. समिति ने ऋचा जोगी को मामले में 12 अक्टूबर तक जवाब प्रस्तुत करने कहा था.

दुर्ग ऑनर किलिंग के मसले पर विष्णुदेव साय द्वारा गृहमंत्री और सीएम के इस्तीफे की मांग पर चौबे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से उन्हें ऐसा अनुरोध करना चाहिए कि यूपी में क्या हो रहा है. हमारे यहां तो लगातार गृहमंत्री बैठक ले रहे हैं और सीएम मामलों पर नजर रख रहे हैं. गौरतबल है कि रविवार को दुर्ग निवासी चचेरे भाई-बहन की प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने हत्या कर शव जला दिया था. इस मामले में 2 लोगों की गिऱफ्तारी भी हो चुकी है.

बीजेपी के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की ओर से विष्णुदेव साय को पत्र लिखने के मामले पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन ये जरूर है कि उनका अंतर्कलह सामने आ गया है.