उन्नाव. बीते दिनों गंगाघाट कोतवाली इलाके में निकले आई लव मोहम्मद के जुलूस में जमकर बवाल मचा था. इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. आई लव मोहम्मद विवाद (I Love Mohammed controversy) को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी में कैंपेन चलाया जा रहा है. लोगों को गुमराह किया जा रहा है. सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है, बिना अनुमति जुलूस पर FIR हुई है. हर हाल में कानून का राज मेंटेन करेंगे.

बता दें कि बीते रविवार रात को ‘I Love मोहम्मद’ के समर्थन में निकले जुलूस में बवाल हो गया. बिना अनुमति के निकाले गए इस जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने धावा बोल दिया था. पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई थी. उन पर पथराव भी किया गया था. इतना ही नहीं हंगामे में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पर लगे स्टार तक नोच लिए गए थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तब जाकर भीड़ बिखरी.

इसे भी पढ़ें : I Love मोहम्मद’ के जुलूस में बवाल : रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव, भीड़ ने वर्दी के स्टार तक नोचे, 6 गिरफ्तार, क्षेत्र में फोर्स तैनात

एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी के मुताबिक इस जुलूस को अनुमति नहीं थी. लेकिन इसके बावजूद निकले जुलूस को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने लोगों को जुलूस रोकने के लिए समझाया. इस बीच लोग गुस्साकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. जब स्थिति बिगड़ने लगी तो पुलिस ने बल प्रयोग किया. जिसके बाद भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी होने लगी.