रायपुर। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार की पैतृक जमीन की छलपूर्वक खरीदी के मामले में बीजेपी ने मंत्री अमरजीत भगत पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि अगर अमरजीत भगत में थोड़ी भी नैतिकता है, तो इस्तीफा दे दें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और रायगढ़ सांसद गोमती साय ने पीड़ित परिवार के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर पहाड़ी कोरवा की पैतृक जमीन की खरीदी में केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आशीष भगत पर आरोप लगाया है. जशपुर के मनोरा विकासखंड रहवासी परिवार की 24.88 एकड़ कृषि भूमि को छलपूर्वक खरीदने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने सरकार से रजिस्ट्री कैंसल कर पीड़ित परिवार की जमीन वापस करने की मांग की.

इसे भी पढ़े- गोली लगने से पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या या आत्महत्या?…

राज्यपाल से की शिकायत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए हमने इस मामले की उनसे शिकायत की है. विधानसभा के सत्र में हम इस मामले को उठाना चाहते थे, लेकिन सत्र जल्द ख़त्म होने की वज़ह से यह मामला उठाया नहीं जा सका. वहीं रायगढ़ सांसद गोमती साय ने कहा कि पहाड़ी कोरवा परिवार को यह पता तक नहीं था कि उन्हें रजिस्ट्री के लिए कलेक्टर आफिस ले ज़ाया गया है. पीड़ित परिवार को दिलाने न्याय की हम माँग कर रहे है. सरकार पीड़ित परिवार की ज़मीन वापस दिलाए.

इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State