रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी द्वारा सहायक अभियंता की भर्ती हेतु ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन 30 मई 2018 को प्रदेशभर में किया गया था. इसके अन्तर्गत सहायक अभियंता (मेकेनिकल एवं आईटी ) के पद पर भर्ती हेतु भारती कालेज आफ इंजीनियरिंग दुर्ग को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. इस केन्द्र में द्वितीय पाली ( 12.30 से 2.30 बजे तक) में आयेाजित ऑनलाईन परीक्षा के दौरान जनरेटर सेट में अचानक उत्पन्न तकनीकी गड़बड़ी के साथ ही अत्यधिक गर्मी (हाई टेम्प्रेचर) की वजह से सर्वर डाउन हुआ, तथा जिससे कई परिक्षार्थियों की परीक्षा प्रभावित हुई एवं इस पाली में  केन्द्र पर आयोजित परीक्षा दूषित हो गई.  इसी बात को ध्यान में  रखते हुये भारती कालेज आफ इंजीनियरिंग दुर्ग केन्द्र में आयोजित केवल द्वितीय पाली ( 12.30 से 2.30 बजे तक)  की ऑन लाईन परीक्षा को निरस्त किया गया है.

यह भी निर्णय लिया गया है कि उक्त केन्द्र में केवल द्वितीय  पाली (12.30 से 2.30 बजे तक) के सभी परीक्षार्थियों के लिये 21 जून 2018 को पुनः परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. पुनः आयोजित की जाने वाली परीक्षा हेतु प्रवेष पत्र फिर से शीघ्र जारी किये जायेंगे. आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों को नियमानुसार टी.ए. एवं डी.ए. दिया जायेगा.  इस संबंध में परिक्षार्थी और अधिक जानकारी कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in प्राप्त कर सकते है.