अजय गुप्ता, कोरिया।  सीतापुर विधायक अमरजीत भगत ने जोगी कांग्रेस में जाने की अटकलों को आज सिरे से खारिज कर दिया है. मनेन्द्रगढ़ पहुॅचे भगत ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान जोगी कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं और उनका लोगों से पुराने संबंध हैं. ऐसे में वे किसी से भी मिल सकते हैं, इसका गलत राजनैतिक मायने निकाला जाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मै कांग्रेस में ही हूं और कांग्रेस ही मेरा परिवार है.

आपको बता दें कि दो दिन पहले सीतापुर से कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत मनेन्द्रगढ़ आए थे यहां विश्रामगृह में उनसे मिलने जोगी कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पहुंचे थे. जिसके बाद उनकी जोगी कांग्रेस में जाने की अटकलें लग रही थी. आज जब वे दुबारा मनेन्द्रगढ़ पहुंचे तो उन्होंने इस मामले में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि राजनैतिक दलों में विचारधारा की लड़ाई होती है. हमारे बीच हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की लड़ाई नहीं है.

हम विधानसभा में एक साथ बैठते हैं लेकिन सभी अपनी अपनी पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप काम करते हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी 2018 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की नहीं कांग्रेस की सरकार बनेगी. हम प्रदेश में भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन को लेकर चुनाव में उतरेगें.