रायपुर. हर कदम स्वच्छता की ओर राजधानी में अग्रवाल समाज युवा मंड़ल के द्वारा दौड़ का आयोजन 7 अक्टूबर को किया जा रहा है. क्रार्यक्रम अग्रेसन महोत्सव -2018 के अंतर्गत किया जाएगा. अग्रवाल समाज संगठन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताएं कि राजधानी के मरीव ड्राइव से रविवार को प्रातः 6 बजे शुरु की जाएगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेसन प्रारंभ किये जा रहे है. दौड़ में भाग लेने के लिए दिए गये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सका है 8878152000, 9300058500 .
पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
राजधानी के मरीव ड्राइव से आयोजित की जाने वाली दौड़ में प्रथम, द्वतीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 11000, 7100 व 5100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. वही इस दौड़ में अन्य 20 सात्वना पुरस्कार दिया जाएगा.