लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीबीआई की नोटिस मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रताड़ित करने के लिए उन्हें सीबीआई नोटिस दी गई है, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं. यह भाजपा की प्रताड़ित करने की नीति है.
अजय राय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट दिया है. हम देश व संविधान बचाने में लगे हैं. यह निरंतर जारी रहेगा. हम दो हैं, लेकिन डट कर खड़े रहे. उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा की बी टीम है. यह राज्यसभा के चुनाव में साबित हो गया. कांग्रेस के दोनों विधायकों ने गठबंधन धर्म निभाया. खुले तौर पर वोट दिया.
इसे भी पढ़ें – पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने किया फरार घोषित, जानिए पूरा मामला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट काटने के लिए बसपा मैदान में उतरती है. वह सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि लगातार पेपर लीक हो रहा है. परीक्षा फार्म भरवाकर भाजपा रुपए जुटाती है और फिर परीक्षा को किसी न किसी रूप में रद्द करती है.