रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में प्रगति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक सराहनीय पहल की गई. संस्था ने चंगोरा भाठा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित कर सम्मानित किया.


इस अवसर पर सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी, उत्साह और आत्मविश्वास साफ नजर आया. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह की पहल से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता, सकारात्मक सोच और राष्ट्रप्रेम की भावना भी सुदृढ़ होती है. प्रगति वेलफेयर फाउंडेशन का यह प्रयास बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक




