देशभर में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. अभी तक आपने नेताओं और अधिकारियों द्वारा ही ध्वजारोहण करते देखा होगा, लेकिन 2020 में एक अच्छी तस्वीर भी सामने आई है. जिसने सबका दिल जीत लिया. 

कृष्णा रंजन,नगरी। धमतरी जिले के नगरी तहसील कैंपस में उस समय सब स्तब्ध रह गए, जब अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सुनील शर्मा ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ध्वाजारोहण करने भृत्य कुसुम यादव का नाम पुकारा और उनके हाथों से ही ध्वजारोहण करवाया.

ऐसा कर उन्होंने महिलाओं के प्रति सम्मान और अधीनस्थ छोटे कर्मचारियों के प्रति सम्मान का अहोभाव दर्शित किया है. 71 वें गणतंत्र दिवस पर देश में हर्सोउल्लास से मनाया जा रहा है. आदिवासी क्षेत्र नगरी में एसडीएम सुनील शर्मा ने आज जो मिशाल पेश किया उसकी प्रशंसा अधिकारी ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में हो रही है.

बता दें कि कुसुम यादव एसडीएम आफिस में चतुर्थ वर्ग पर कार्यरत है, जो खट्टी गाँव गरियाबंद जिला की रहने वाली है. पति काशी राम यादव के देहांत के बाद उसकी अनुकंपा में नौकरी लगी थी. वो पिछले 15 वर्षो से भृत्य के पद पर सेवा दे रही है.