लखनऊ. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बीजेपी को घेरा है. अमेठी के संजय गांधी अस्पताल को सील करने की कार्रवाई किए जाने के बाद वरुण गांधी का बयान आया है. सांसद वरुण गांधी ने भाजपा सरकार पर ‘व्यवस्था का अहंकार ‘ दिखाने का आरोप लगाया है.

सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है. उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं. कहीं नाम के प्रति नाराजगी लाखों का काम न बिगाड़ दे.

इसे भी पढ़ें – मैं ऐसा सांसद हूं, जो जनता के हक की आवाज उठाता हूं, कुछ लोग राजनीति ठेकेदारी में चला रहे – वरुण गांधी

बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने व्यापक और निष्पक्ष जांच के बिना अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का परिचालन लाइसेंस निलंबित करने पर गहरी नाराजगी जताते हुए 22 सितंबर को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को पत्र भी लिखा था. वरुण ने पाठक को लिखे उस पत्र में भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि स्पष्टीकरण का कोई अवसर दिए बिना अस्पताल के लाइसेंस को एकतरफा तौर निलंबित करना चिंता पैदा करता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक