वाराणसी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कानपुर में बीजेपी विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरे बीजेपी में कमीशन फिक्स है. गुजरात के लोग भी कमीशन ले रहे हैं. विधायक, मंत्री खुलेआम कमीशनखोरी कर रहे हैं. अगर बीजेपी के लोग कमीशनखोरी में लिप्त है तो विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

बता दें कि कानपुर के किदवई नगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है और विपक्ष को हमले का अच्छा मौका दे दिया है. विधायक ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक में स्वीकार किया कि वे विधायक निधि में 10 प्रतिशत कमीशन लेते हैं.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय, कहा- योगी सरकार में न तो भाजपा कार्यकर्ताओं की जान की कोई कीमत है और न ही आम जनता की

इस बयान को लकेर कांग्रेस विधायक और पार्टी दोनों को घेर रही है. कांग्रेस ने तिलक हॉल में आक्रोश बैठक की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी टोपी पहनकर प्रदर्शन किया. उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कार्रवाई की मांग की. इधर प्रदेश अध्यक्ष भी विधायक और बीजेपी पर हमलावर हैं.