सदफ हमीद, भोपाल। मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी है। मांगों को लेकर जूडा और सरकार के बीच अभी भी गतिरोध बना हुआ है। जूडा (junior doctors association) ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया लेकिन लिखित रूप में मांगे नहीं मानी जा रही हैं। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि जूडा(junior doctors association) की मांगों को मान लिया गया है, स्टायफंड को 17 हज़ार से 70 हज़ार रुपये तक कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें ः दूध-राशन के बजाय ज्यादा देर तक शराब दुकानें खोले जाने पर बोले बीजेपी विधायक- सरकार को पैसों की जरुरत है
सारंग ने कहा कि जब पीड़ित मानवता को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है उस समय जूनियर्स डॉक्टर हड़ताल कर रहे है। जूनियर डॉक्टरों का स्टायफंड हर साल 6 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि जूडा की 6 में से 4 मांगे सरकार ने मान ली है।
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी को सताने लगी चुनाव की चिंता, मप्र में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर होने हैं उपचुनाव
उन्होंने कहा कि हम जूडा (junior doctors association)पर कार्रवाई करना नहीं चाहते हैं। हम कल्याण करना चाहते हैं। कानून में बहुत सारे प्रावधान हैं लेकिन सरकार कार्रवाई करना नहीं चाहती है। यह डॉक्टर्स देश दुनिया में काम करेंगे। मंत्री ने जूनियर डॉक्टर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि मरीज़ों को अगर तकलीफ होगी तो फिर हम कार्रवाई करेंगे।
इसे भी पढ़ें ः जूडा अध्यक्ष के घर देर रात पहुंची पुलिस, हड़ताल खत्म कराने बजुर्ग पिता को धमकाने का आरोप, वीडियो जारी कर डॉक्टर ने बयान किया दर्द
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक