संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश में आधी आबादी (महिला) की लाचारी एक बार फिर से सामने आई है। जहां परिजनों ने डायन होना का आरोप लगाते हुए पहले तो महिला को तांत्रिक के पास ले गए। उसके बाद तांत्रिक के घर रातभर उसे बांधकर लोहे के जंजीर से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कतर लिया है।

इसे भी पढ़ेः विरोध का अनोखा तरीकाः कांग्रेस ने नगरपालिका और प्रशासन का किया पिंडदान, कहा- हे भगवान! इन्हें मोक्ष्य की प्राप्ति हो

मामला उमरिया जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर बसे गांव दादरी का है। गांव के सेहरा टोला की रहने वाली एक महिला को परिवार के ही कुछ लोगों ने उस पर तांत्रिक होने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ेः …जब भोपाल की सड़कों पर घूमने लगे सांसद रवि किशन, टी स्टॉल पर चाय की चुस्की के साथ सुनीं ‘मन की बात’

महिला का पति घर में मौजूद नहीं था घर में उसे अकेली जान बहला-फुसलाकर उसे तांत्रिक के पास ले गए। उसके बाद रात भर लोहे की जंजीर और उसके सर पर नारियल से मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ेः मंदिर में ‘सेकेंड हैंड जवानी’ पर थिरकी युवती, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, देखें VIDEO
मामले की जांच की जा रही हैः एसपी
जिले की प्रभारी एसपी रेखा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मामले में पीड़िता की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज के मामले को विवेचना में लिया है।

इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी विवादः कांग्रेस ने सरकार से पूछा- चुनाव के समय भाजपा नेता अधिकारियों को अपमानित क्यों कर रहे?