शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश में शुक्रवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों को हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है। किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। मामा किसानों के साथ खड़ा है। आरबीसी 6 (4) के तहत सर्वे करवाया जाएगा। फसल बीमा योजना के तहत भी किसानों के नुकसान की भर पाई की जाएगी।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर सरकार से किसानों को राहत प्रदान करने कहा है। कलनाथ ने कहा कि किसान पहले से ही परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में प्राकृतिक आपदा ने उनका संकट बढ़ा दिया। किसानों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार को तत्काल सर्वे कराना चाहिए।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानो की फ़सलो को भारी नुक़सान की खबरें सामने आ रही है। किसान पहले से ही परेशानी के दौर से गुज़र रहा है , ऐसे में इस प्राकृतिक आपदा से उसे ओर संकटो का सामना करना पड़ेगा। सरकार किसान भाइयों को राहत प्रदान करने के लिये तत्काल सर्वे व राहत के कार्य प्रारंभ करे।”