पंकज सिंह भदौरिया,बचेली. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बस्तर दौरे के दिन नक्सलियों ने फिर कायरान हरकत की है. जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों ने 100 मीटर पटरी उखाड़ दी है,जिससे यात्री ट्रेन जंगलों में खड़े हो गई और यात्रि दहशत में आ गए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए कामालूर भांसी के बीच तकरीबन 100 मीटर रेल पटरी को उखाड़ दिया है. यहां से यह भी जानकारी मिल रही है कि खंबा नंबर 416 के पास नक्सलियों ने पटरी उखाड़ दी है. जिससे विशाखापटनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन कमालूर भांसी के बीच जंगलों में घंटों खड़ी रही. जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल तो बना ही रहा साथ ही उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बता दें की इस इलाके में नक्सलियों ने इससे पहले भी कायरान हरकत कर चुके हैं. आपको बता दें कि नक्सलियों ने पिछले 24 जून को भांसी के पास रेलवे ट्रैक उखाड़ कर  मालगाड़ी को डिरेल कर दिया था. इससे तीन इंजन सहित 22 बोगियां बेपटरी होकर क्षतिग्रस्त हो गई थी .इतना ही नहीं मौके पर नक्सलियों ने पर्चा फेंकने के साथ चालक और गार्ड की वॉकी- टॉकी भी लूट लिया था.

गौरतलब है कि नक्सली इन दिनों अपने साथियों की मौत से पूरी तरह बौखलाए हुए हैं. जिसके कारण वो रोज कोई न कोई नापाक हरकत कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि आज देश के राष्ट्रपति दंतेवाड़ा के प्रवास पर थे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया था.