शब्बीर अहमद, भोपाल। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के संबोधन को लेकर सियासत तेज हो गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ के संबोधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ संबोधन में भारत मां का जयकारा करें, नेहरू का नहीं। सारंग के बयान पर पलटवार करते हुए विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बीजेपी के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे इसलिए उन्हें दर्द हो रहा है।
इसे भी पढ़ें ः MP में सरकारी नौकरियों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ, सरकार ने लगी रोक हटाई
विश्वास सारंग ने कहा कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश के सभी नागरिक को जश्न मनाने का अधिकार है। लेकिन परम्परा का निर्वहन भी करना चाहिए। कमलनाथ सम्बोधित करें लेकिन संकल्प लें भाषण में राजनीति न हो, भाषण में भारत मां का जयकारा करें, नेहरू का जयकारा नहीं। 40, 45 साल के जीवन मे भारत माता का जयकारा गूंजे उसके लिए कमलनाथ ने क्या किया?
नेहरू परीवार का ही जयकारा लगाया। राजनीति के क्षेत्र में कमलनाथ रहे हैं लेकिन बताएं देश के लिए अब तक क्या किया?
इसे भी पढ़ें ः दुकानों में तय रेट से ज्यादा दरों पर बेची जा रही थी शराब, सहायक जिला आबकारी अधिकारी निलंबित, EOW ने भी किया था एफआईआर दर्ज
वहीं बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी को आजादी से तकलीफ क्यों है? कमलनाथ के संबोधन से बीजेपी को दर्द क्यों हो रहा है ? आजादी की लड़ाई में बीजेपी के नेता शामिल नहीं थे इसलिए दर्द हो रहा है। बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है। कमलनाथ के विजन से प्रदेश की जनता को फायदा ही मिलेगा। बीजेपी के लोग आजादी के समय अंग्रेजों के साथ खड़े थे।
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : 15 अगस्त पर पाक की नापाक साजिश, साइबर पुलिस का खुलासा, डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर हो सकता है हमला, जानिये क्या है मामला
आपको बता दें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कमलनाथ आज शाम 5 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। कमलनाथ के संबोधन को एमपी कांग्रेस अपने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारित करेगी।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक