देश में 1 जुलाई से Single Use Plastic (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस प्रतिबंध के पहले दिन बाजारों से लेकर मंडियों तक कई लोग इस बात से अनजान दिखे, लेकिन निगम ने काम बखुबी किया है. निगम ने नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ जमकर चालान काटे हैं. दिल्ली निगम ने एसयूपी प्रतिबंध के पहले दिन 368 चालान काटकर करीब 700 किलो Single Use Plastic जब्त किया है. इसी के साथ निगम कर्मियों ने लोगों को चेतावनी भी दी की एसयूपी का उपयोग छोड़ दें.

सर्वाधिक प्लास्टिक करोल बाग जोन में जब्त

निगम ने करोल बाग जोन में सर्वाधिक एसयूपी 224 किलो जब्त किया है. सब्जी मंडियो, जूस की दुकानों और ई-कामर्स कंपनियों की डिलीवरी में पहले दिन एसयूपी का उपयोग होते दिखा गया. शहरी सदर पहाड़गंज जोन जहां पर सबसे बड़े बाजार के रूप में सदर बाजार और चांदनी चौक हैं, वहां पर केवल 90 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया. यहां पर सर्वाधिक 126 चालान काटे गए. तो वहीं, करोल बाग जोन में 47 चालान कटे गए हैं. एमसीडी के पूर्वी क्षेत्र शाहदरा दक्षिणी जोन में कुछ भी जब्त नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Nupur Sharma के एक और समर्थक का कत्ल, कातिलों ने काट दिया मेडिकल संचालक का गला, कोहली के बेटे की शिकायत पर हुई 5 गिरफ्तारियां …

एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि Single Use Plastic पर एक जुलाई से प्रतिबंध लग गया है. निगम के 12 जोन में उपायुक्त की निगरानी में 125 टीमें गठित की गई हैं. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने भी टीमों का गठन किया है, जिसमें प्रतिदिन का शेड्यूल भी टीमों को दिया गया है. विभिन्न मार्केट से लेकर व्यावसायिक स्थानों पर जाकर निगम की यह टीमें काम करेगी. एनडीएमसी इलाके में शनिवार से कार्रवाई शुरू होगी. इसमें कनाट प्लेस से लेकर सरोजनी नगर, खान मार्केट आदि मार्केट में कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – हादसे और लापरवाही की रेलवे स्टेशन मास्टर को मिली सजा, डीआरएम ने किया निलंबित…

नगर निगम के स्वच्छता मिशन के पूर्व नोडल अधिकारी राजीव जैन का कहना है कि एसयूपी पर प्रतिबंध के लिए चाहिए कि इसका उत्पादन पूरी तरह बंद हो. निगम ने कोरोना से पहले दिल्ली के 20 बाजारों को Single Use Plastic से मुक्त किया था, लेकिन इसका उत्पादन बंद न होने की वजह से यह फिर से उपयोग होने लगा है.