आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। जगदलपुर रेलवे स्टेशन में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत और ट्रेन को छोड़े जाने में बरती गई लापरवाही का खामियाजा स्टेशन मास्टर को भुगतान पड़ा है. मामले में डीआरएम ने स्टेशन मास्टर हरिप्रसाद को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि कुछ समय पहले जगदलपुर रेलवे साइडिंग में खाद्य सामान उतारते वक्त एक मजदूर ट्रेन के हाइटेंशन करंट सप्लाई देने वाले तार के संपर्क में आ गया था. घटना में गंभीर रूप से मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई थी. रेलवे साइडिंग में ठेकेदारों पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी होने की वजह से स्टेशन मास्टर की भी लापरवाही मानी गई थी.

इसके अलावा कुछ दिनों पहले समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन को भी स्टेशन मास्टर के निर्देश के बाद रवाना कर दिया गया था, तकरीबन 95 किलोमीटर आगे जाने के बाद इस ट्रेन को वापस बुलाना पड़ा था. इसमें भी रेलवे स्टेशन मैनेजर की लापरवाही मानते हुए डीआरएम ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक