रायगढ़. कलेक्टर रानू साहू की पहल पर चक्रधर बाल सदन के बच्चों के लिए बुधवार को कार्निवल सिनेमा में अवतार-2 (Avatar 2) मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. बाल सदन के बच्चे बड़ी उत्साह के साथ ग्रैंड मॉल में अवतार 2 देखने पहुंचे. जिला कलेक्टर की इस पहल की सभी ने काफी सराहना की है.

IAS रानू साहू रायढ़ जिले में कलेक्टर की कमान संभालते ही जिले के आश्रय केंद्रों में रह रहे बच्चों की बेहतरी के लिए काम कर रही है. तीज-त्योहार में संस्थाओं में रहने वाले बच्चों की जरूरतों की बात हो या संस्थाओं में मुहैया कराने वाली संसाधनों की, हर तरह से कलेक्टर ने बच्चों के लिए जरूरी सभी कार्यो को प्राथमिकता से किया है. संस्थाओं के निरीक्षण में जब भी रानू साहू पहुंची हैं, उन्होंने बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक क्षमता में विकास के साथ ही उनके मनोरंजन के विषय में भी निर्देशित किया है.

कलेक्टर रानू साहू की पहल से ही बुधवार को बाल सदन के बच्चों के लिए अवतार 2 (Avatar 2) मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. बाल सदन के बच्चे संस्था से बाहर ग्रैंड मॉल पहुंचकर अवतार 2 मूवी का आनंद लिया. पढ़ाई-लिखाई के साथ ही साथ इस तरह के मनोरंजन की बच्चों को सख्त जरूरत होती है. मेंटल हेल्थ की दृष्टि से मनोरंजन का और खासकर सिनेमा काफी लाभदायक माना जाता है. कलेक्टर की इस पहल को संस्था संचालको ने काफी सराहा है.