संतोष गुप्ता, जशपुर. प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिक दिवस के रुप में मनाया जाता है. इसी क्रम में जशपुर जिले में बेटियों ने जश-प्रण कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोकतंत्र को प्रभावी बनाने के लिए मतदान करने की अपील की. इस दौरान बेटियों ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिले के प्रत्येक मतदाता को अपने मत का उपयोग करना है. वहीं जिले में 11 अक्टूबर को स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जश-प्रण बिटिया आग्रह दिवस के रूप में मनाया गया. जिसमें जशपुर जिले के विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्राओं ने टोली बनाकर नारे लगाते हुए घर-घर पहुँची और सबसे मतदान करने का आग्रह किया.

मतदान करने के सपथ पत्र भराया

मतदान के जागरुक करने के घर-घर जा बेटियों के द्वारा, मतदाताओं से फार्म भरवाया गया. मतदान के लिए फार्म भरवाने के साथ मतदान करने के लिए सपथ भी दिलाई. जिसमें उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान करने का आग्रह किया. प्रत्येक टोली में 10-15 छात्राएं शामिल थी.

नारे, तख्तियां व पोस्टर के माध्यम से किया आग्रह

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों के द्वारा निकाली गई, रैली में प्रत्येक बेटियों के हाथ में पोस्टर, बैनर, तख्तियां व जागरुकता मूलक नारे लगाई. बेटियों की टोली घर-घर पहुंचकर जिले में 20 नवंबर को होने वाले मतदान में मत का प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया.

 

नगरपालिका एवं नगरपंचायत क्षेत्र के जिन मतदान केंद्रों में पिछले निर्वाचनों में कम मतदान हुए हैं. उन मतदान केन्द्र क्षेत्र में बिटिया टोली ने सभी घरों में घूम कर शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया.