पुणे. महाराष्ट्र के पुणे स्थित थेरगांव इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दहेज के लालच में ससुरालवालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की. साथ ही विवाहिता द्वारा तलाक मांगने पर उसे ससुरालवालों ने एचआईवी संक्रमित बना दिया. आरोपियों ने सलाइन की बोतल में एचआईवी वायरस वाले इंजेक्शन लगाकर पीड़िता को चढ़ा दिया. जानकारी के अनुसार पीड़िता अंजनी विश्वकर्मा (बदला हुआ नाम) ने इस मामले में अपने ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि पीड़िता की शादी उमेश विश्वकर्मा के साथ 3 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता पर दहेज लिए दबाव बनाया करते थे. पीड़िता ने कई बार उनकी मांग पूरी भी की, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर निकल गया तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद ससुराल वाले इतना नाराज हुए कि उन्होंने विवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

जब पीड़िता ने प्रताड़ना से तंग आकर तलाक की मांग की तो ससुरालवालों ने महिला को और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की वजह से महिला आए दिन बीमार रहने लगी. बीमारी का फायदा उठाकर आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने सलाइन की बोतल में एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन उसे चढ़ा दिया. पुलिस ने आरोपी पति उमेश विश्वकर्मा, ससुर रामायण विश्वकर्मा और पार्वती रामायण विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस जे गोडे कर रहे हैं.