दिल्ली. आज यानी 23 जून 2021 को पूरी दुनिया Olympic Day को सेलीब्रेट कर रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के योगदान पर राष्ट्र को गर्व है. इस मौके पर उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल के सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी है.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को पेरिस में की गयी थी. इसलिए इस दिन International Olympic Day मनाया जाता है. यह दिवस पहली बार 1948 में मनाया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज Olympic Day के अवसर पर मैं उन सभी खिलाड़ियों की सराहना करता हूं, जिन्होंने विभिन्न ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. खेल के प्रति उनके योगदान और अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए देश को उन पर गर्व है.’’
Today, on Olympic Day, I appreciate all those who have represented India in various Olympics over the years. Our nation is proud of their contributions to sports and their efforts towards motivating other athletes.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2021
इसे भी पढ़ें- एक महीने में 3 अलग-अलग जिलों में धमाका, टेरर मॉड्यूल के एक्टिव होने के संकेत…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब से कुछ सप्ताह बाद ही टोक्यो ओलंपिक आरंभ होने वाला है. उन्होंने भारतीय दल के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और कहा, ‘‘भारतीय दल में बेहतरीन खिलाड़ी हैं.’’ प्रधानमंत्री ने Olympic Day अवसर पर ‘‘माय जीओवी’’ ऐप पर ओलंपिक खेलों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का एक लिंक भी शेयर किया और युवाओं से इसमें भाग लेने का अनुरोध किया है.
In a few weeks, @Tokyo2020 begins. Wishing the very best to our contingent, which consists of our finest athletes. In the run up to the games, here is an interesting quiz on MyGov. I urge you all, specially my young friends to take part. https://t.co/De25nciIUZ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2021
इसे भी पढ़ें- VIDEO : KKK-11 से लौटे ही Shweta Tiwari और Rahul Vaidya पर चढ़ा कुत्ता…
ओलंपिक में भारत ने कब लिया हिस्सा
भारत ने पहली बार 1900 में ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था. तब भारत की ओर से केवल एक एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड को भेजा गया था, जिसने एथलेटिक्स में दो सिल्वर मेडल जीते थे. हालांकि, भारत ने आधिकारिक तौर पर पहली बार 1920 में ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था. अब तक ओलंपिक खेलों में भारत ने कुल 28 पदक जीते हैं, जिनमें 9 स्वर्ण, 7 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं. सबसे ज्यादा पदक भारतीय हॉकी टीम द्वारा जीते गए हैं.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक