रायपुर। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. इस दिन रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन कैदियों को एक अनमोल तोहफ़ा देने जा रहा है. दरअसल कैदी सज़ा काटकर जब आज़ाद हो जाते हैं, तो उनके सामने रोज़गार की एक बहुत बड़ी समस्या होती है. जिसके कारण वे तनाव में चले जाते हैं और फिर से जुर्म की दुनिया की ओर मुड़ जाते हैं.
इसलिए अब जेल प्रशासन ने कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन करने जा रहा है. इस ट्रेनिंग सेशन में कैदियों को तकनीकी और मशीनी शिक्षा दी जाएगी. उन्हें व्हीकल मेंटेनेंस की भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही मशीनों को कैसे ठीक किया जाता है, उसका रखरखाव कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी दी जाएगी. कैदियों को मैकेनिक का काम सिखाया जाएगा.
कैदियों को प्रशिक्षण देने के लिए इग्नू से एमओयू किया गया है. विशेषज्ञ कैदियों को ट्रेनिंग देंगे. आईजी के के गुप्ता ने कहा कि कैदी व्हीकल मेंटेनेंस की हर बारीकी को सीखकर जेल से निकलने के बाद अपना व्यवसाय कर सकेंगे. इससे उन्हें नई जिंदगी शुरू करने में आसानी होगी.