Husband-Wife Dispute Karnataka: कर्नाटक के रायचूर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति को कृष्णा नदी में धक्का देकर मारने की कोशिश की. यह मामला शनिवार को सामने आया जब एक दंपत्ति नदी के पुल पर सेल्फी ले रहा था. तभी पत्नी ने अचानक पति को पीछे से धक्का दे दिया. खुशकिस्मती से पति तैरना जानता था और बहते हुए एक बड़े पत्थर से जाकर चिपक गया. उसकी चीखें सुनकर आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह घटना रायचूर ज़िले के कडलूर गांव की है, जो तेलंगाना के नारायणपेट जिले की सीमा से सटा हुआ है.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला : ट्रेनों में लगेंगे CCTV कैमरे, 74000 कोच, 15000 लोकोमोटिव होंगे रिनोवेट

“मैं कूदा नहीं, मेरी पत्नी ने धक्का दिया”

पीड़ित व्यक्ति की पहचान तातप्पा के रूप में हुई है. बचाव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि तातप्पा रस्सी पकड़कर धीरे-धीरे किनारे की तरफ आ रहे हैं और 3-4 युवक उन्हें खींचकर ऊपर चढ़ा रहे हैं. जब ग्रामीणों ने तातप्पा से पूछा, “तुम नदी में कूदे क्यों?”, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं नहीं कूदा, मुझे मेरी पत्नी ने धक्का दिया.”

पत्नी ने सफाई देते हुए कहा कि यह एक हादसा था और उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. लेकिन तातप्पा का आरोप है कि उनकी पत्नी ने जानबूझकर उन्हें मारने के इरादे से धक्का दिया था. दोनों के बीच वहीं पर तीखी बहस शुरू हो गई, जिसे देख ग्रामीणों ने हस्तक्षेप किया और दोनों को शांत कर उनके माता-पिता को मौके पर बुलाया.

बांग्लादेश में यूनुस का ‘जंगल राज’ : रंगदारी न देने पर हिन्दू व्यापारी की ईंट-पत्थर मार-मारकर हत्या; दम निकलने के बाद लाश पर भी नाचे जिहादी, 7 गिरफ्तार

शादी के बाद से ही चल रहा था विवाद

बताया जा रहा है कि तातप्पा और उनकी पत्नी की शादी अप्रैल 2025 में हुई थी. लेकिन शादी के महज तीन महीनों में ही उनके बीच रिश्ते में दरार आ गई थी. तातप्पा का कहना है कि लगातार झगड़ों और मनमुटाव के कारण उनकी पत्नी ने यह कदम उठाया.

घटना के बाद दोनों को उनके घर ले जाया गया है और पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई है. फिलहाल इस घटना को लेकर जांच की जा रही है और पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.

J&K में ‘शहीद दिवस’ पर लॉकडाउन जैसे हालात : कब्रिस्तान सील, कई नेता नजरबंद, उमर बोले- पता नहीं सरकार किस बात से इतना डरती है…

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक तरफ लोग महिला के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे घरेलू विवाद का नतीजा मान रहे हैं.

कांग्रेस MLA ने की नितिन गडकरी को पीएम बनाने की मांग, कहा- वे आम आदमी के करीब, 75 वालों को अब हटना चाहिए

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m