रायपुर. व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा बीते दिनों आयोजित किये गए परीक्षा में लिपिक के रिश्वत लेने के प्रश्न पर लिपिक संघ में जमकर आक्रोश है. लिपिक संघ ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल विगत 23 सितम्बर को व्यापमं ने ऑडिट पद हेतु परीक्षा आयोजित किया गया था. इस एक्जाम में एक प्रश्न लिपिक के रिश्वत से संबंधित था. जब ये प्रश्न किसी तरह लिपिक संघ के पदाधिकारियों तक पहुंची तो वे खासा नाराज हुए.
ये पूछा गया था…
एक लिपिक रिश्वत से 10हजार रुपए तथा वेतन से 30 हजार प्रतिमाह प्राप्त करता है. उसका मासिक सामान्य खर्च 25 हजार तथा वार्षिक चिकित्सा खर्च 1 लाख रुपए है तो उसकी वार्षिक बचत क्या होगी…?
संघ ने की कार्रवाई की मांग
लिपिक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष संजय सिंह ने व्यापमं के एक्जामिनर कंट्रोलर को पत्र लिखकर इस संबंध में पूरी जानकारी दी है. लिपिक संघ ने ऐसे प्रश्न तैयार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.
आंदोलन की चेतावनी भी दी
लिपिक संघ ने कहा है कि इस तरह के प्रश्न से लिपिक समाज को रिश्वत लेने के नाम पर केवल बदनाम करने की कूटरचित साजिश है. ऐसे प्रश्न तथ्यहीन है. लिपिक कर्मचरियों की भावनाओं को आहत पहुँचाने वाली इस प्रश्न पर यदि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो एक सप्ताह बाद व्यापमं कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन की जाएगी.