नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर प्रजा का हाल जानने निकले. अवंतिकानाथ आज चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर रूप और हाथी पर मनमहेश रूप में दर्शन दिए. महाकाल की सवारी शादी ठाठ बाट के साथ शाम चार बजे मंदिर से रवाना हुई.
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी उमड़ रही है. सुबह से ही श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं, श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शाम चार बजे भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकलेगी. बाबा महाकाल पालकी में विराजकर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे. इस दौरान भगवान दो स्वरूप में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे.
इसे भी पढ़ें : एमपी की दूसरी सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में फैली अव्यवस्थाएं, सड़के बनी तालाब, लगा गंदगी का अंबार
बता दें कि पालकी में चंद्रमौलेश्वर सवार होंगे, जबकि हाथी पर मनमहेश विराजित रहेंगे. सावन के दूसरे सोमवार को तड़के भगवान महाकाल की भस्म आरती हुई. इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने बाबा महाकाल का भांग, चंदन, फल, वस्र आदि से अलौकिक श्रृंगार किया गया. सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और सुख-समृद्धि के साथ-साथ कोरोना के खात्मे का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद लगातार श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के बाद भी सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : उफनते नदी-नाले को पार करने के चक्कर में सतना में ट्रैक्टर सहित 2 बहे, 1 की मौत, शिवपुरी में एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान
आपको बता दें कि कोविड नियमों के तहत निकलने वाली सवारी में पुलिस का अश्वरोही दल, सशस्त्रबल की टुकड़ी तथा पुलिस बैंड शामिल किया गया है. मंदिर प्रशासन ने पालकी के साथ केवल पुजारी, कहार व कर्मचारियों को चलने की अनुमति दी गई है. निर्धारित मार्ग से होकर सवारी मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी. यहां महाकाल पेढ़ी पर पुजारी भगवान का शिप्रा जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे. पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट के रास्ते फिर महाकाल मंदिर पहुंचेगी. रास्ते में हरसिद्धि मंदिर पर शिव शक्ति का मिलन कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : सावन के दूसरे सोमवार में हुई बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती, श्रंगार और पूजा, घर बैठे आप भी लीजिए दर्शन लाभ
देखिए बाबा महाकाल की भव्य सवारी:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक