रायपुर। कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. भूपेश ने कहा कि नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे हैं, लेकिन हमारी पार्टी से कौन सीएम बनेगा या नहीं बनेगा, इससे रमन सिंह का कोई लेना-देना नहीं है.

भूपेश बघेल ने कहा कि इसी कांग्रेस भवन में हुई बैठक में जब अजीत जोगी ने कहा था कि चुनाव प्रचार नहीं करूंगा, तो रमन सिंह ने कहा था कि इससे कांग्रेस को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कई वरिष्ठ लोग हैं, जब समय आएगा, तो चेहरा सामने आ जाएगा. भूपेश ने कहा कि मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए ही ऐसे मुद्दों को उछाला जा रहा है.

भूपेश बघेल ने कहा कि नेताओं के सीएम बनने की इच्छा प्रकट करना कहीं से भी अनुशासनहीनता नहीं है. बता दें कि कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष और पाली तानाखार के विधायक रामदयाल उइके और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे बताया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस में सीएम पद के प्रत्याशी को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ”सूत ना कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठा’‘….