रायपुर. आरएसएस प्रमुख के दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. यहां कोई भी अलगाववाद, कोई भी धार्मिक उन्माद यहां नहीं फैल सकता. गुप्त एजेंडा के तहत भाजपा और उनके अनुवांशिक संगठन अस्थिरता फैलाने का जो प्रयास कर रहे हैं वह सफल नहीं होगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत की उपस्थिति को लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हर मामले में विफल रही है.

मंत्री अमरजीत ने कहा, आदिवासियों के रीति रिवाज आदिवासियों की जीवनशैली कहीं से भी आरएसएस या भाजपा से मेल नहीं खाता. छत्तीसगढ़ में आपसी भाईचारा और शांति बना हुआ है. यह आगे भी बना रहेगा. हर राजनीतिक पार्टी कोशिश करता है, लेकिन यह सफल नहीं होंगे. उनके अनुकूल यहां का माहौल नहीं है. आज अंबिकापुर में ही ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है कि आदिवासी संगठन और आरएसएस भाजपा दोनों आमने-सामने हैं. हम कोशिश यह कर रहे हैं कि आपस में टकराहट ना हो. प्रशासन की इसके लिए पुरजोर कोशिश है कि अपनी-अपनी सभा मीटिंग कर लें. दोनों एक ही जगह बैठक कर रहे हैं, दोनों में वैचारिक मतभेद है, यह साफ झलकता है.

धर्म परिवर्तन को लेकर दिए बयान पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, सबको धार्मिक स्वतंत्रता है. अपने-अपने पसंद के अनुसार अपने पूजा विधि को अपना सकते हैं. किसी का जोर नहीं रहना चाहिए. भारतीय संविधान भी इसका अनुमति देता है. अपनी इच्छा के अनुसार अपने पसंद के अनुसार जो इष्ट देव है उसे मान सकते हैं.

बिरसा मुंडा जयंती को बीजेपी गौरव दिवस के रूप में मनाएगी. इस पर तंज कसते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा,बहुत सालों बाद बीजेपी ने बिरसा मुंडा को स्वीकारा है. एक दशक के रिकॉर्ड देख लीजिए, कही भी बड़े स्तर पर बिरसा मुंडा की जयंती नहीं मनाया गया. राजनीति लाभ लेने के प्रयास हैं यह सभी जानते हैं. बिरसा मुंडा आदिवासी के बड़े नेता थे, उनको नमन करता हूं. बिरसा मुंडा को विशेष रूप से आदिवासी अपना नेता मानते हैं.

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मंत्री भगत ने कहा, यहां की जमीन उनके अनुकूल नहीं है. चाहे वह माथुर जी को ले आए चाहे डी पुरंदेश्वरी को ले आए स्मृति ईरानी को ले आए, जिसको लाना है ले आए. छत्तीसगढ़ उनके अनुकूल नहीं है.


कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर चुनाव में उतरेंगे: साव
वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राजनीति से दूर एक सामाजिक कार्यक्रम बताया है. उन्होंने कहा कि इस सफल कार्यक्रम से भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर अपना काम करेगी. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत की उपस्थिति को लेकर काफी प्रसन्न रहे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हर मामले में विफल रही है. कांग्रेस की वादाखिलाफी और विफलताओं को लेकर ही भाजपा 2023 के चुनाव में उतरेगी.

इसे भी पढ़ें –  CM का भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल आज डोंगरगढ़ विधानसभा में लोगों की सुनेंगे समस्याएं, विकास कार्यों की देंगे सौगात

पत्नी ही निकली पति का कातिल : कैंची से हमला कर उतारा था मौत के घाट, इसलिए वारदात को दिया अंजाम…

CG NEWS : टोनही प्रताड़ना और मारपीट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

CG CRIME : गुढ़ियारी में चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

CG में करंट से हाथी की मौत : प्रभारी रेंजर हटाए गए, ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर के खिलाफ भी खोला मोर्चा